12 Names Of Hanuman Ji – श्री हनुमान जी के १२ नाम

SHARE THIS POST

12 Names of Hanuman ji and Power of chanting Hanuman Namavali you will see the difference in your life as all your pain and issues in your life will get solved. You just have to follow these steps and chant Hanuman ji 12 names on Tuesday.

श्री हनुमान जी के १२ नाम देंगे हर कष्टों से मुक्ति। कलयुग मे अमर श्री हनुमान जी भक्तों के लिए संकटमोचन। हनुमान जी को प्रसन्न करना है आसान बस कर लो ये काम और जप लो उनके 12 नाम।

12 Names Of Hanuman Ji – हनुमान जी के १२ नाम:

Here is the list of all 12 Names of Hanuman Ji written in English, below this list, I will also share a PDF that includes a Table with the Names of Hanuman Ji, the Meaning of the Name, the Mantra based on the Name to chant on Tuesday, and Benefits of the Chanting Hanuman ji names.

श्री हनुमान जी के 12 नाम जो आप हर मंगलवार को जाप कर उन्हे प्रसन्न कर अपने जीवन की दुख पीड़ा को दूर कर सकते है ऐसे संकटमोचन भगवान राम के भक्त पवनपुत्र हनुमान जी के 12 नाम नीचे दिए है। उसी के साथ आप को एक पीडीएफ़ मिलेगी जिसमे 12 नाम उनके अर्थ और नाम से जुड़े मंत्र के साथ हर एक मंत्र का प्रभाव क्या होगा वो सब मिलेगा तो पीडीएफ़ जरूर डाउनलोड करना।

12 Names Of Hanuman Ji in English

  1. Vayu Putra
  2.  Hanuman
  3.  Anjani Sut
  4.  Mahabal
  5.  Phalguna Sakha
  6.  Rameshtha
  7.  Uddhikaran
  8.  Pingaksha
  9.  Amit Vikram
  10.  Sita Shok Vinashan
  11.  Dashgriva Darpaha
  12.  Lakshman Prandata

श्री हनुमान जी के १२ नाम हिन्दी मे

  1. हनुमान
  2. अंजनीसुत
  3. वायुपुत्र
  4. महाबल
  5. रामेष्ट
  6. फाल्गुनसखा
  7. पिंगाक्ष
  8. अमितविक्रम
  9. उदधिक्रमण
  10. सीताशोकविनाशन
  11. लक्षमणप्राणदाता
  12. दशग्रीवदर्पहा

SRMantra To Chant
हनुमान मंत्र
Benefits of Chanting
मंत्र के फायदे
1Om Vayuputraya Namah
ॐ वायुपुत्राय नमः ।।
Provide Physical and mental motivation
शारीरिक और आत्मिक बल देने वाला मंत्र
2Om Shri Hanumate Namah |
ॐ श्री हनुमंते नमः ।।
Provide Intelligence
बुद्धि देने वाला मंत्र
3Om Anjani Sutaya Namah |
ॐ अंजनी सुताय नमः ।।
Provide Blessing
आशीर्वाद देने वाला मंत्र
4Om Mahabalaya Namah |
ॐ महाबलाय नमः ।।
Provide Positive Power
सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला मंत्र
5Om Phalguna Sakhaya Namah |
ॐ फाल्गुन सख्याय ।।
Provide Positive Community
सकारात्मक संगत प्रदान करने वाला मंत्र
6Om Rameshthaya Namah |
ॐ रामेष्टाय नमः ।।
Help to provide God Power
दैविक शक्ति से सम्पूर्ण मंत्र
7Om Udadhikramanaya Namah |
ॐ उदधिक्रमणाय नमः ।।
Convert impossible to possible work
असंभव कार्य को संभव करने वाला मंत्र
8Om Pingakshaya Namah |
ॐ पिंगाक्षाय नमः ।।
Victory on enemy
शत्रु पर जीत प्राप्त कर देने वाला मंत्र
9Om Amitavikramaya Namah |
ॐ अमितविक्रमाय नमः ।।
Provide Boundless Power
असीमित शक्ति प्रदान करने वाला मंत्र
10Om Sitashokavinashanaya Namah |
ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः ।।
Remove any negative condition of life
जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने वाला मंत्र
11Om Dashagrivasya Darpaya Namah |
ॐ दशग्रीवदर्पहाय नमः ।।
Destroy the Ego
घमंड का नाश करने वाला मंत्र
12Om Lakshmanapranadatre Namah |
ॐ लक्षमणप्राणदाताय नमः ।।
Provide Life in any critical time
नव जीवन प्रदान करने वाला मंत्र
12 Names of hanuman Ji English and Hindi

If you face any issue in pronouncing any of the 12 names given above you can listen to this video and keep practicing the mantr.

हनुमान जी के 12 नाम जाप करने का सही तरीका – कैसे होंगे हनुमान प्रसन्न?

जैसा कि रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा और यह भी माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं. प्रभु श्री राम के आदेश से हनुमान जी कलयुग मे मानव जाती की रक्षा के लिए एक चिरंजीवी की रूप मे अभी भी है। उनका नाम सुमरने से ही आप सारे काम बन जाएंगे.

जैसे हनुमान चालीसा हर शनिवार और मंगल को पढ़ने की रीति है वेसे ही प्रातः को स्नान कर आप हनुमान जी के 12 नाम से बने 12 मंत्रों का जाप कर सकते है। हर एक मंत्र जाप का फल ऊपर दिए टेबल मे लिखा है।

हनुमान चालीसा और नाम मंत्र जाप करणे के कूछ नियम: आसान है –

१. पाठ से पहले स्नान अवश्य करे
२. पाठ की जगह और पुस्तक साफ सुथरे रखे
३. रुई के फूल और पत्ते की माला हनुमान जी को अर्पण करे
४. हनुमान चालीसा के पाठ से प्रथम श्री गणेश जी का स्मरण और आरती जरूर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment