Shree Hanuman Puja Vidhi in Diwali – छोटी दिवाली के दिन करे हनुमान जी की पूजा

Hanuman Puja Vidhi Special edition on Choti Diwali or Narakchaturdashi, छोटी दिवाली/दीपावली या कहो नरकचतुरदशी जिस दिन हम यम दीप जलाते है उसी दिन मा लक्ष्मी और हनुमान जी की पूजा देता है सुख और समृद्धि से भरूपर साल।

 शस्त्रों के नुसार नरकचतुरदशी के ही रात हनुमान जी का जनम हुआ था और यह भी मान्यता है की हनुमान जी कलयुग के सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है।

नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान पूजा का महत्व – Hanuman Puja Vidhi:

It is not so hard to do Hanuman Puja Vidhi or Worshiping Shree Hanuman you just need to be neat and clean and chant Hanuman Chalisa with Hanuman ji Aarti.

वेसे तो हनुमान जी की पूजा मे इतनी दिक्कत नहीं होगी जैसे मा दुर्गा की पूजा मे सम्पूर्ण व्यवस्था और सामग्री और पंडित की आवश्यकता होती है वेसे आप हनुमान जी की पूजा खुद से ही कर सकते है।

नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान पूजा के नियम:

नीचे दिए दिए गए नियमों को ध्यान से पढे और अपने घर ही हनुमान जी की पूजा आज छोटी दिवाली के दिन कर ले।

SRNameLyrics LinkPDF Link
1Hanuman Chalisa HindiGet LyricsPDF Download
2सुंदरकांड पाठ PDF Get LyricsPDF Download
3Hanuman Ji Ki AartiGet LyricsPDF Download
  1. नरकचतुरदशी के दिन सूर्योदय से पहले उठ कर तेल और उटन लगाकर स्नान कर ले।
  2. फिर घर के दक्षिण दिशा के द्वार मे एक तेल का दीपक जला दे।
  3. फिर अपने पूजा स्थल पे जाए और उसकी सफाई कर हनुमान जी की फोटो को दक्षिण दिशा के और स्थापन कर उसकी पूजा कर ले।
  4. हनुमान जी को पूजा करने से पहले चंदन, रुई, तेल, और दीपक लगाकर तयारी कर ले।
  5. फिर एक आसान ले और हनुमान जी के सामने बैठ नमन कर अपनी इच्छा प्रकट करे और हनुमान चालीसा का पाठ करे।
  6. चालीसा सम्पूर्ण होने के बाद आप सुंदरकांड का पाठ कर सकते है या फिर हनुमान जी की आरती कर पूजा सम्पन्न कर ले।
  7. अन्ततः शीश नमन कर हनुमान जी का आशीर्वाद ले और प्रशाद ग्रहण करे।

नरक चतुर्दशी के दिन 108 बार इस मंत्र का जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. 

राशि नुसार मंत्र जाप करे

Also Read This:


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *