12 गुप्त हनुमान मंत्र – राशि अनुसार हनुमान मंत्र

SHARE THIS POST

ज्योतिष शास्त्र में, हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए कुछ प्रभावशाली मंत्रों की सिफारिश की जाती है। इन मंत्रों का जाप राशि के अनुसार किया जाने पर माना जाता है कि यह शुभ परिणाम लाता है।

आज मे आप के साथ हनुमान जी के १२ गुप्त मंत्र शेअर करूंगा वो भी पीडीएफ के साथ जो राशि अनुसार हनुमान मंत्र (Rashi Anusar Hanuman Mantra in hindi) से भी जाणे जाते है।

इस हनुमान जयंती पर, आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी राशि के अनुसार प्रभावशाली हनुमान मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस हनुमान जयंती के पवित्र अवसर पर, हम आपको संकटमोचन (भगवान हनुमान) को प्रसन्न करने के लिए चमत्कारिक मंत्रों के बारे में बताते हैं।

राशि अनुसार हनुमान मंत्र:

If you want the Shri Hanuman mantra according to your Zodiac Sign, (Rashi Anusar Hanuman Mantr) but you don’t know “What’s your Rashi” What is your Zodiac sign Then use the following table.

DATE OF YOUR BIRTHZODIAC SIGNS IN ENGLISHZODIAC SIGNS IN HINDI
March 21 – April 19Ariesमेष
April 20 – May 20Taurusवृष/वृषभ
May 21 – June 21Geminiमिथुन
June 22 – July 22Cancerकर्क
July 23 – August 22Leoसिंह
August 23 – September 22Virgoकन्या
September 23 – October 23Libraतुला
October 24 – November 22Scorpioवृश्चिक
November 23 – December 21Sagittariusधनु
December 22 – January 19Capricornusमकर
January 20 – February 18Aquariusकुम्भ
February 19 – March 20Piscesमीन
information is taken from the internet

राशि अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र:

अगर आप ध्यान दे तो सभी राशी के लीये अलग मंत्र दिये गये है परंतु कुछ राशी एसी है जिन्हे मिलाकर एक मंत्र दिया गया है उन मे नाम आता है – “मेष और वृश्चिक राशि”; “धनु, मीन, वृषभ और तुला राशि”; “मिथुन और कन्या राशि”; “मकर और कुंभ राशि”;

आइये, हम सभी एक नए दृष्टिकोण से हनुमान जयंती के महत्व को देखें। इस दिन, सभी राशियों के जातकों के लिए एक खास अवसर है, जब हम हनुमान जी के महान शक्तियों का महसूस कर सकते हैं। इस महादिन पर, हनुमान चालीसा और हनुमान रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से लेकर, 5 से 21 बार बजरंग बाण का जाप करने से हम अपने जीवन में खुशियों और समृद्धि की ओर एक कदम बढ़ा सकते हैं। यह अद्वितीय मौका है हमारे और हमारे परिवार के लिए भगवान हनुमान के आशीर्वाद को प्राप्त करने का, तो इसे खासतर बनाते हैं।

SRZodiac Sign (Rashi)Mantra (मंत्र)
1Aries (मेष)ॐ अं अंगारकाय नमःॐ हं हनुमते नम:
2Taurus (वृष/वृषभ)ॐ हं हनुमते नम:
3Gemini (मिथुन)अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
4Cancer (कर्क)ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।।
5Leo (सिंह)ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
6Virgo (कन्या)अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
7Libra (तुला)ॐ हं हनुमते नम:
8Scorpio (वृश्चिक)ॐ अं अंगारकाय नमःॐ हं हनुमते नम:
9Sagittarius (धनु)ॐ हं हनुमते नम:
10Capricornus (मकर)ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
11Aquarius (कुम्भ)ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
12Pisces (मीन)ॐ हं हनुमते नम:

मंत्र जप करने की विधि:

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाप करने की विधि नीचे दी हे ध्यान से पढे और दोहराए।

  • प्रथम आपके राशि अनुसार अपना दिवस चुन ले। (यदि कोई समस्या हो तो मंगलवार या शनिवार का दिन सत्यंत शुभ होता है।)
  • फिर सूर्योदय से पहले उठ कर स्नान कर ले।
  • फिर अपने घर के पूजा स्थल को साफ कर हनुमान जी की स्थापना (दक्षिण दिशा की और) करे।
  • स्थापना के लिए हनुमान जी की प्रतिमा, फूल, प्रशाद, जल, धूप, दिया अर्पण करे।
  • मंत्र जाप शुरू करने से पहले हनुमान जी से विनती करे और मंत्र मे कोई भूल हो तो क्षमा करे ऐसी याचना करे।
  • फिर ध्यान लगाकर अपने राशि मंत्र का जाप करे – जाप को आप 11 बार, 21 बार, 41 बार, 101 बार कर सकते है। जैसा आप से संभव हो।
  • फिर हनुमान चालीसा, हनुमान जी की आरती करे और प्रशाद और जल ग्रहण करे।
  • फिर हनुमान जी का आशीर्वाद ले और अपने काम पे लग जाए।

हनुमान जयंती के दिवस पर यदी आप अपने राशी के अनुसार दिये गये मंत्रो का जाप करते है तो हनुमान जी आपके दुख पीडा हर के आपके काम को सहज बनकर आप की मनोकामना पुरी करते है।

मंत्रो के उपचारो से प्रथम श्री हनुमान जी का स्मरण कर हनुमान चालीसा, तथा बजरंग बाण का पाठ जरूर करे, आप को सभी आरती और भजन के pdf हमारे वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

राशि अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र: PDF

राशि अनुसार हनुमान मंत्र
PDF NameRashi Anusar Gupt Hanuman Mantra PDF
No. of Pages3
PDF Size0.96 MB
LanguageHindi
PDF CategoryHanuman Chalisa
Last UpdatedAugust 24, 2023
Source / CreditsNA
Uploaded Byhanumanchalisapdf4u.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *